सैन्यकर्मी के लिए वायुसेना के विमान से हृदय को इंदौर से पुणे पहुंचाया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 12:06 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) भारतीय वायुसेना के दो विमानों ने सेना के एक जवान के शरीर में लगाने के लिए हृदय को इंदौर से पुणे ले जाने के लिए आपसी समन्वय से काम किया।

वायुसेना ने सोमवार को ट्वीट किया कि यह अभियान रात में चलाया गया था और मध्य कमान और दक्षिण पश्चिमी कमान ने दिल को इंदौर से पुणे ले जाने के लिए विमान को लगाया था ताकि हृदय को सेना के जवान के शरीर में लगाया जा सके।

ट्वीट में कहा गया कि ऐसा करने में, वायुसैनिकों और मेडिकल टीम ने वास्तव में एकता की भावना प्रदर्शित की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरीज़ सेना का जवान है और दिल को ले जाने के काम में मध्य और दक्षिण पश्चिमी वायु कमान का एक-एक विमान शामिल था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency