कोरोना वायरस: दिल्ली में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं

Monday, Jan 30, 2023 - 11:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और न ही संक्रमण से किसी और मरीज की मौत हुई।

इससे पहले दिल्ली में 16 जनवरी और 27 जनवरी को संक्रमण का कोई मामला नहीं पाया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 का पहला मामला दो मार्च, 2020 को सामने आया था और अब तक यहां संक्रमण के कुल 20,07,374 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,522 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में संक्रमण के आठ उपचाराधीन मामले हैं।

उसने बताया कि इससे एक दिन पहले कोविड-19 के संबंध में 637 नमूनों की जांच की गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising