भारत निर्विवाद रूप से एक वैश्विक महाशक्ति : दक्षिण कोरिया

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़, 30 जनवरी (भाषा) दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कहा कि भारत निर्विवाद रूप से एक वैश्विक महाशक्ति है और जी20 की अध्यक्षता निश्चित रूप से उसकी क्षमता को सामने लेकर आएगी।
यह बयान दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधि की ओर से आया है जो यहां दो दिन के जी20 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे पर कार्यसमूह की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान होने वाली चर्चाओं का संचालन वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ-साथ फ्रांस और दक्षिण कोरिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा कार्यसमूह के सह-अध्यक्ष हैं।

दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि ब्यूंगसिक जंग ने कहा, ‘‘इस देश के बारे में धारणा यह है कि भारत निर्विवाद रूप से एक वैश्विक महाशक्ति है।’’ उन्होंने इस साल जी20 की अध्यक्षता की सफलता को लेकर भी भरोसा जताया। भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी20 की अध्यक्षता संभाली है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News