पश्चिमी दिल्ली में नेपाली नागरिक का शव मिला

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 04:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में 43 वर्षीय एक नेपाली नागरिक का शव मिला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नेपाल के कालीकटर निवासी राजकुमार गालन के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल के मुताबिक, तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तिलक नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

बंसल के अनुसार, शव के निरीक्षण के दौरान गले पर कटे का गहरा निशान पाया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर मौजूद है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था।
बंसल ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News