भारत, जापान ने 16 दिवसीय हवाई अभ्यास पूरा किया

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 10:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय वायुसेना और जापान एअर सेल्फ-डिफेंस फोर्स का 16 दिवसीय द्विपक्षीय हवाई अभ्यास जापान में संपन्न हुआ।

इस संबंध में भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि ‘वीर गार्डियन 2023’ नामक इस पहले अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं की ओर से सटीक योजना और कौशलपूर्ण क्रियान्वयन शामिल रहा तथा बृहस्पतिवार को अभ्यास संपन्न हुआ।

बयान में कहा गया कि दोनों वायु सेनाओं के कर्मियों ने एक-दूसरे के लड़ाकू विमानों में उड़ान भरी ताकि एक-दूसरे के परिचालन की गहरी समझ हासिल की जा सके।

इसमें कहा गया कि जापानी बल ने अपने एफ-2 और एफ-15 विमानों के साथ अभ्यास में भाग लिया, वहीं भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने सुखोई-30 एमकेआई विमान के साथ भाग लिया और इसकी टुकड़ी में बीच हवा में ईंधन भरने वाला एक आईएल-78 विमान और दो सी-17 ग्लोबमास्टर रणनीतिक परिवहन विमान भी शामिल रहे।

वायुसेना ने कहा, ‘‘16 दिन के संयुक्त प्रशिक्षण के दौरान दोनों वायुसेना अनेक कृत्रिम अभियान परिदृश्यों में जटिल तथा व्यापक हवाई अभ्यासों में शामिल रहीं।’’
इसने कहा कि इस अभ्यास से दोनों बलों को परस्पर समझ बढ़ाने का अवसर मिला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News