ल्यूमिनस उत्तराखंड में भारत का पहला हरित सौर पैनल कारखाना लगाएगी

Friday, Jan 27, 2023 - 05:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तराखंड में हरित ऊर्जा पर आधारित देश के पहले सौर पैनल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रुद्रपुर स्थित नया कारखाना इस साल के अंत तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।

इस अत्याधुनिक संयंत्र में उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनलों को डिजाइन करने और विनिर्माण की नवीनतम तकनीक है। इन पैनलों का इस्तेमाल आवासीय और व्यावसायिक, दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा।
यह संयंत्र 10 एकड़ में फैला है और यहां हर साल 500 मेगावाट की सौर उत्पादन क्षमता के लिए जरूरी पैनलों का विनिर्माण किया जाएगा। बाद में इसे एक गीगावॉट (1,000 मेगावॉट) तक बढ़ाया जा सकता है। यह ल्यूमिनस का सोलर पैनल के लिए पहला संयंत्र होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising