रात साढ़े नौ बजे तक के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 09:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) बृहस्पतिवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रात साढ़े नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

दि71 गणतंत्र दूसरी संपूर्णलीड परेड गणतंत्र दिवस समारोह: कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक धरोहर, नारी शक्ति का प्रदर्शन
नयी दिल्ली, देश के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में यहां कर्तव्य पथ पर आत्मनिर्भरता की भावना से लैस सैन्य ताकत, विविधतापूर्ण एवं जीवंत सांस्कृतिक धरोहर और नारी शक्ति का बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया गया।

दि68 गणतंत्र लीड राज्य देश के विभिन्न हिस्सों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

नयी दिल्ली, भारत की समृद्ध विविधता को दर्शाने वाली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन बृहस्पतिवार को देश भर में किया गया तथा इस दौरान विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और विकास के एजेंडे को रेखांकित किया।


दि67 अदालत गर्भावस्था दिशा-निर्देश न्यायालय ने बलात्कार पीड़िता की गर्भावस्था 24 सप्ताह से ज्यादा होने पर मेडिकल जांच का निर्देश दिया
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बलात्कार पीड़िता की गर्भावस्था 24 सप्ताह से ज्यादा होने की परिस्थिति में उसकी मेडिकल जांच के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न की पीड़िता पर मातृत्व की जिम्मेदारी थोपना उसके सम्मानित जीवन जीने के मानवाधिकार के उल्लंघन के समान है।


अर्थ3 वित्त मंत्रालय मध्यम वर्ग वित्त मंत्रालय बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने पर कर रहा विचार
नयी दिल्ली, नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम पूर्ण बजट में वित्त मंत्रालय मध्यम वर्ग को लाभ देने वाले प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को लोकसभा में बजट पेश करेंगीं।


दि48 गणतंत्र मोदी सीसी प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए अल-सीसी का आभार जताया
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍दुल फतह अल सीसी का आभार प्रकट किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई।


दि47 कोविड नेजल टीका मांडविया ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को ''लांच'' किया
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को लांच किया।




अर्थ22 लीड अडाणी- धोखाधड़ी- आरोप अडाणी ने कहा, हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर विचार जारी, अमरीकी कंपनी अपनी रिपोर्ट पर कायम
नयी दिल्ली, अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी प्रमुख कंपनी के शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के तहत ‘बिना सोचे-विचारे’ काम करने के लिये अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ ‘दंडात्मक कार्रवाई’ को लेकर कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहा है। वहीं अमरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है।


दि66 चीन दस्तावेज सलाह पूर्वी क्षेत्र में दबदबा कायम करने के लिए आक्रामक तरीके से तैनाती कर रहा चीन: दस्तावेज
नयी दिल्ली, लद्दाख क्षेत्र में चीन की काफी अधिक आर्थिक एवं रणनीतिक जरूरत है, और यही वजह है कि वह आक्रामक तरीके से अपनी सेना की तैनाती कर रहा है ताकि वह भारत की ओर अधिक क्षेत्रों पर दावा करने के लिए बिना बाड़बंदी वाले स्थानों पर दबदबा कायम कर सके। यह बात एक उच्चस्तरीय बैठक में वितरित किए गए एक दस्तावेज में कही गई।

दि50 शाहरुख पठान बॉक्स ऑफिस ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की, किसी हिंदी फिल्म के लिए सर्वाधिक :निर्माता
नयी दिल्ली, शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के साथ कई महीने बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है और फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं डब संस्करणों से दो करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है।


प्रादे80 उप्र दूसरी लीड मुलायम मांग डिंपल-शिवपाल समेत कई सपा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को ''भारत रत्न'' देने की मांग की
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अति प्रतिष्ठित पुरस्कार ''पद्म विभूषण'' दिये जाने के ऐलान के बाद सांसद डिंपल यादव और शिवपाल यादव समेत कई पार्टी नेताओं ने उन्हें देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान ''भारत रत्न'' से सम्मानित किये जाने की मांग की है।


वि17 इजराइल फलस्तीनी वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की कार्रवाई में नौ व्यक्तियों की मौत: फलस्तीनी अधिकारी
जेनिन शरणार्थी शिविर (वेस्ट बैंक), इजराइली सेना द्वारा बृहस्पतिवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के टकराव वाले क्षेत्र में छापेमारी के दौरान की गई गोलीबारी में 60 वर्ष की एक महिला सहित कम से कम नौ फलस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।


खेल6 खेल हॉकी कप सेमीफाइनल संभावना विश्व कप हॉकी के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी चोटी की चार टीम
भुवनेश्वर, दुनिया की चोटी की चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं और ऐसे में शुक्रवार को यहां होने वाले अंतिम चार के मुकाबलों के रोमांचक होने की संभावना है।


वि25 रूस यूक्रेन हमला रूसी मिसाइल हमले से यूक्रेन में 11 लोगों की मौत
कीव, रूसी बलों ने बृहस्पतिवार तड़के मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिये यूक्रेन के करीब दर्जन भर प्रांतों को निशाना बनाया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency