तेलंगाना की जनता के लिए काम करती रहूंगी: तमिलिसाई सुंदराराजन

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 09:05 PM (IST)

पुडुचेरी, 26 जनवरी (भाषा) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदराराजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस को आवश्यक महत्व नहीं दिया और इस अवसर पर कोई आधिकारिक समारोह आयोजित नहीं किया।

पुडुचेरी की उप राज्यपाल के रूप में भी कामकाज देख रहीं सुंदराराजन ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार द्वारा परंपराओं के निर्वहन में उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस पर चिंता जताई और कहा कि यह संविधान निर्माता डॉ बी आर आंबेडकर के विचारों के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि वह इस तरह के उल्लंघनों से तंग आ गयी हैं।
तेलंगाना के राजभवन और राज्य सरकार के बीच सामने आये गतिरोधों की पृष्ठभूमि में राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के परिदृश्य से वह तेलुगू राज्य की जनता के कल्याण के लिए काम करने से नहीं रुकेंगी।

उन्होंने यहां राजनिवास में आयोजित ‘एट होम’ समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि बीआरएस सरकार ने कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं करके उल्लंघन किया है और इससे यह जरूरी हो जाता है कि राज्य का कोई नागरिक राहत पाने के लिए उच्च न्यायालय का रुख करे।

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने भी राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए राज्य सरकार की निंदा की है।
सुंदराराजन ने कहा, ‘‘हालांकि, मैंने पुडुचेरी आने से पहले राजभवन (तेलंगाना) में कुछ लोगों को सम्मानित किया और राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दिया।’’
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने इस घटनाक्रम के बारे में केंद्र को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तेलंगाना में हर महीने ऐसे अनेक घटनाक्रम पर केंद्र को रिपोर्ट भेजती रहती हूं।’’
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार को हैदराबाद में परेड ग्राउंड में समारोह आयोजित करना चाहिए था। सुंदराराजन ने कहा, ‘‘यह हास्यास्पद बात है कि सरकार ने मैदान में समारोह आयोजित नहीं करने के लिए कोरोना वायरस का हवाला दिया है। लेकिन हाल में एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें पांच लाख से अधिक लोग मौजूद रहे।’’
पुडुचेरी में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने में देरी के बारे में पूछे जाने पर सुंदराराजन ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं। मैं जिस उड़ान से पुडुचेरी आ रही थी, वह खराब मौसम के कारण उतर नहीं सकी और मौसम विभाग की मंजूरी मिलने के बाद ही विमान पुडुचेरी में उतरा। हालांकि मैं समारोह की शुरुआत में विलंब के लिए खेद प्रकट करती हूं।’’
उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए पुडुचेरी सरकार की प्रशंसा भी की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News