प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को वार्षिक ''''एनसीसी पीएम'''' रैली को संबोधित करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 09:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक ''एनसीसी पीएम'' रैली को संबोधित करेंगे। उनके कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह सूचना दी।

‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेट को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इस वर्ष अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी एनसीसी के 75 वर्ष पूरा होने के मौके पर 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।

रैली में ''एक भारत श्रेष्ठ भारत'' विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency