इंडियन ऑयल नाबालिग कैदियों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू कर रही कार्यक्रम

Thursday, Jan 26, 2023 - 09:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) जेलों या हिरासत केंद्रों में बंद नाबालिग कैदियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें शतरंज, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और कैरम जैसे खेलों का प्रशिक्षण देने को लेकर एक कार्यक्रम शुरू कर रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईओसी अब तक अपने सफल सामाजिक कार्यक्रम ''परिवर्तन-जेल से गौरव'' के तीन चरण चला चुकी है। इसमें देशभर के जेलों में बंद हजारों कैदियों को शतरंज, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और कैरम जैसे खेलों में प्रशिक्षण दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि चेयरमैन एस एम वैद्य ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नौ राज्यों की 17 जेलों में अभियान के चौथे चरण को शुरू किया।

कंपनी ने बताया कि उन्होंने ''नई दिशा- बाल कैदियों के लिए मुस्कान'' नाम से कार्यक्रम शुरू किये जाने की भी घोषणा की, जिससे दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में तीन बाल सुधार केंद्रों में लगभग 2,500 युवा कैदियों को लाभ मिलेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising