वनवेब ने 36 उपग्रहों को भारत भेजा, मार्च की शुरूआत में प्रक्षेपित किये जाने की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 10:30 PM (IST)

नयी दिल्ली,25 जनवरी (भाषा) वैश्विक संचार नेटवर्क वनवेब ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रक्षेपण यान मार्क-3 के जरिये मार्च की शुरूआत में प्रक्षेपित किये जाने के लिए बुधवार को 36 उपग्रहों की दूसरी खेप बुधवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा भेज दिया।
वनवेब ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे उपग्रह अब इसरो के आगामी प्रक्षेपण में भेजे जाएंगे।’’
वनवेब के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘...और 36 वनवेब उपग्रह वनवेब सैटेलाइट फैक्टरी से निकल रहे हैं...गंतव्य भारत है।’’
उल्लेखनीय है कि 36 उपग्रहों की पहली खेप को पिछले साल 22 अक्टूबर को प्रक्षेपित किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency