गणतंत्र दिवस : सीआरपीएफ अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा को आठवीं बार वीरता पदक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 08:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सीआरपीएफ के अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा को आठवीं बार वीरता पदक से सम्मानित किया गया है, जिसके साथ ही वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में वीरता पदक पाने वाले ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं।

एक सरकारी आदेश में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

मिश्रा (49) सेकेंड-इन-कमांड (पुलिस अधीक्षक के समकक्ष) के पद पर हैं और उन्हें अपने चार सहयोगियों के साथ 20 दिसंबर, 2020 को झारखंड के खूंटी जिले में एक नक्सल-रोधी अभियान के दौरान ‘‘अनुकरणीय साहस’’ दिखाने के वास्ते वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 26 जनवरी (बृहस्पतिवार) को मनाए जाने वाले 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएमजी की घोषणा की है।

अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में माओवादियों का एक क्षेत्रीय कमांडर मारा गया था, जिसके खिलाफ 152 मामले दर्ज थे।

आदेश के मुताबिक, मिश्रा के साथ जिन चार अन्य लोगों को पीएमजी से सम्मानित किया गया, उनमें सहायक कमांडेंट प्रह्लाद सहाय चौधरी, कांस्टेबल राजू कुमार, योगेंद्र कुमार और सुशील कुमार चाची शामिल हैं।

चौधरी को चौथी बार वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News