एसकेएम गणतंत्र दिवस पर 20 राज्यों में ट्रैक्टर रैली, जींद में किसान महापंचायत आयोजित करेगा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 06:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार को 20 राज्यों में पैदल मार्च और ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएंगी तथा हरियाणा के जींद में महापंचायत की जाएगी।

एसकेएम ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर के किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ट्रैक्टर रैली, पैदल मार्च और सम्मेलन आयोजित करने के लिए जुटेंगे।’’
बयान में कहा गया, ‘‘पैदल मार्च और ट्रैक्टर रैली 20 राज्यों के 300 जिलों में आयोजित होंगी। किसान विरोधी सरकार के खिलाफ किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष में जान गंवाने वाले सभी ‘किसान शहीदों’ को श्रद्धांजलि दी जाएगी।’’ एसकेएम ने कहा कि इस दौरान जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।

बयान के अनुसार हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत होगी और एसकेएम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा किसानों की एकता को तोडऩे की ‘साजिश’ का पर्दाफाश करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News