प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से चुनावों में सक्रिय भागीदारी कर लोकतंत्र को मजबूत करने का किया आह्वान

Wednesday, Jan 25, 2023 - 11:35 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से चुनावों में सक्रिय भागीदारी के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया।

निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं। इस वर्ष के विषय ‘वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं’ से प्रेरित होकर, हम सभी लोग चुनावों में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने और अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें। मैं इस क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के प्रयासों की भी सराहना करता हूं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising