आयुष मंत्रालय ने ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए आईटीडीसी से करार किया
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 10:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के साथ मिलकर काम करने के लिए ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
आयुष मंत्रालय ने बताया कि ज्ञापन पत्र के मुताबिक आयुष मंत्रालय आईटीडीसी अधिकारियों को आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल ’ के प्रति संवेदनशील बनाएगा।
बयान के मुताबिक इसके तहत उन पर्यटन सर्किट की पहचान की जाएगी जहां पर आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धति प्रणाली में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को प्रोत्साहित करने की संभावना है और आईटीडीसी को समय-समय पर इसके लिए सभी तकनीकी मदद मुहैया कराई जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
आयुष मंत्रालय ने बताया कि ज्ञापन पत्र के मुताबिक आयुष मंत्रालय आईटीडीसी अधिकारियों को आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल ’ के प्रति संवेदनशील बनाएगा।
बयान के मुताबिक इसके तहत उन पर्यटन सर्किट की पहचान की जाएगी जहां पर आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धति प्रणाली में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को प्रोत्साहित करने की संभावना है और आईटीडीसी को समय-समय पर इसके लिए सभी तकनीकी मदद मुहैया कराई जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।