स्पाइसजेट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर अनुचित व्यवहार के कारण यात्री को विमान से उतारा

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 08:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) स्पाइसजेट ने सोमवार को हैदराबाद जाने वाले एक यात्री को दिल्ली हवाई अड्डे पर अनुचित व्यवहार के कारण विमान से उतार दिया।

यह घटना दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के लिए स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-8133 में हुई।
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में विमान में सवार एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित व्यवहार किया। यात्री ने चालक दल के सदस्यों को परेशान किया और उनके कार्य में बाधा उत्पन्न की।’’
बयान में कहा गया, ‘‘चालक दल ने पीआईसी (पायलट इन कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना के बारे सूचित किया। उक्त यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे एक सहयात्री को उतारकर सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया।’’
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह मामले को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News