गुजरात की जनता के वोट से राष्ट्रीय दल बनने की ओर आम आदमी पार्टी: सिसोदिया

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 03:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय दल बनने की राह पर है।
गुजरात की ज्यादातर विधानसभा सीट पर आधे से ज्यादा मतों की गिनती हो चुकी है, जिनमें से भाजपा को 54 प्रतिशत वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस को 27 प्रतिशत व ‘आप’ ने 13 फीसद वोट हासिल किए हैं।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, “गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है। इसके लिए पूरे देश को बधाई।”
भाजपा गुजरात में जबरदस्त जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। ताजा रूझानों के अनुसार पार्टी विधानसभा की 182 सीट में से 73 सीटों पर जीत चुकी है और 85 पर आगे चल रही है।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरण में मतदान हुआ था।

कांग्रेस सात सीटों पर जीत चुकी है और नौ पर आगे चल रही है, जबकि ‘आप’ दो सीट पर जीत के साथ दो पर आगे है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News