देश में एलपीजी कनेक्शन बढ़कर 32.5 करोड़ हुए : हरदीप पुरी

Thursday, Dec 08, 2022 - 03:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में इस वर्ष एलपीजी कनेक्शन की संख्या 32.5 करोड़ हो गई जो वर्ष 2014 में 14 करोड़ थी ।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में जागरूकता फैलाने एवं एलपीजी के उपयोग को बेहतर बनाने के लिये सरकार और तेल विपणन कंपनियों ने देशभर में एलपीजी पंचायत, सोशल मीडिया पर अभियान एवं सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किये हैं ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर को साल में 12 बार भराने तक 200 रूपये की सब्सिडी दी गई ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत 2016 में की गई थी ।
पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के बावजूद सरकार द्वारा उठाये गए कदमों से हम घरेलू गैस की कीमतों को नियंत्रित कर सके ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष एलपीजी कनेक्शन की संख्या 32.5 करोड़ दर्ज की गई जो वर्ष 2014 में 14 करोड़ थी ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising