एमसीडी चुनाव: ‘आप’ से पिछड़ने के बावजूद भाजपा का मत प्रतिशत तीन फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी (आप) से बेशक पिछड़ गई हो, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में 2017 के नगर निगम चुनावों की तुलना में अपने मत प्रतिशत में तीन फीसदी की वृद्धि करने में सफल रही।

एमसीडी के रविवार को हुए चुनाव में ‘आप’ ने 250 वार्ड में से 134 पर जीत हासिल कर बहुमत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का मत प्रतिशत भी 2017 के नगर निगम चुनावों में 21.09 प्रतिशत से बढ़कर 42.05 प्रतिशत हो गया।

वर्ष 2017 में 272 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस बार केवल 104 वार्ड जीतने में सफल रही।

भाजपा ने 250 वार्ड के लिए हुए चुनावों में कुल मतदान का 39.09 प्रतिशत मत प्राप्त किया। वर्ष 2017 के नगर निगम चुनावों में, पार्टी ने 36.08 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।

विभिन्न प्रत्याशियों के मत प्रतिशत के विश्लेषण से पता चलता है कि 2017 में 21.09 फीसदी वोट हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार केवल 11.68 फीसदी वोट ही हासिल कर पाई।

साथ ही, 2017 के नगर निगम चुनावों में 8.8 प्रतिशत की तुलना में निर्दलीय उम्मीदवारों का मत प्रतिशत घटकर 3.46 प्रतिशत हो गया, जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस और निर्दलीय का वोट ‘आप’ और भाजपा को स्थानांतरित हो गया।

‘आप’ के बढ़े हुए मत प्रतिशत के कारण 2017 के नगर निगम चुनावों में 48 सीटों की तुलना में पार्टी इस बार 134 सीट हासिल कर सकी।

दिलचस्प बात यह है कि एमसीडी चुनावों में भाजपा का मत प्रतिशत 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक है, जबकि ‘आप’ के मत प्रतिशत में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

‘आप’ ने 2020 में 62 विधानसभा सीट जीतकर लगभग 54 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे, जबकि भाजपा ने 38.5 प्रतिशत वोटों के साथ आठ सीटें हासिल की थीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News