अप्रैल में बिजली मांग 35,000 मेगावाट तक बढ़ने की उम्मीद: बिजली मंत्री

Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) बिजली मंत्री आर के सिंह ने बुधवार को कहा कि बिजली की एक दिन की व्यस्ततम समय में मांग अप्रैल 2023 में 35,000 मेगावाट तक जा सकती है जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।

सिंह ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले साल अप्रैल में संभावित उच्च मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में दोपहर 2:51 बजे बिजली की अधिकतम मांग 201.066 गीगावाट रही थी।

सिंह ने कहा कि अप्रैल में एक दिन की अधिकतम मांग 30,000 मेगावाट से 35,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इस बारे में तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक भी होने वाली है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising