भाजपा सांसद ने सरकार से ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ के मुद्दे से निपटने का आग्रह किया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ को देश से बाहर निकालने के लिए एक राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी तैयार की जानी चाहिए।
दुबे ने लोकसभा में दावा किया कि ‘बांग्लादेशी घुसपैठिये’ अवैध गतिविधियों में शामिल हैं और आदिवासी महिलाओं से शादी कर उनका उत्पीड़न करते हैं।
दुबे ने झारखंड और बिहार में कुछ महिलाओं की हत्या की हालिया घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद हो, मालदा हो, किशनगंज, कटियार, भागलपुर, गोड्डा, दुमका, देवघर या जामतारा हो.. इन क्षेत्रों की जनसांख्यिकी बदल गयी है।
झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मेरे क्षेत्र में, बंगाल में, पश्चिम बंगाल, संथाल परगना, झारखंड में बांग्लादेशी मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ गयी है जो बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सरकार से अनुरोध है कि अब एक राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) बनाने का समय आ गया है ताकि बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाला जाए और धर्मांतरण एवं महिलाओं का उत्पीड़न भी बंद हो।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
दुबे ने लोकसभा में दावा किया कि ‘बांग्लादेशी घुसपैठिये’ अवैध गतिविधियों में शामिल हैं और आदिवासी महिलाओं से शादी कर उनका उत्पीड़न करते हैं।
दुबे ने झारखंड और बिहार में कुछ महिलाओं की हत्या की हालिया घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद हो, मालदा हो, किशनगंज, कटियार, भागलपुर, गोड्डा, दुमका, देवघर या जामतारा हो.. इन क्षेत्रों की जनसांख्यिकी बदल गयी है।
झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मेरे क्षेत्र में, बंगाल में, पश्चिम बंगाल, संथाल परगना, झारखंड में बांग्लादेशी मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ गयी है जो बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सरकार से अनुरोध है कि अब एक राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) बनाने का समय आ गया है ताकि बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाला जाए और धर्मांतरण एवं महिलाओं का उत्पीड़न भी बंद हो।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में एक और मंडराता दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा...: पेंटागन

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं बड़े ही खास योग !

UP BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने वालो को जनता ने नकारा