अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 02:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि5 उपचुनाव मतदान शुरू
लोकसभा की एक, विधानसभा की छह सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ।
प्रादे31 गुजरात लीड चुनाव मोदी वोट
गुजरात के लोग सुनते सबकी हैं लेकिन सच स्वीकार करना उनका स्वभाव: प्रधानमंत्री मोदी
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सबकी हैं, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है।


दि24 जर्मनी भारत लीड बेयरबॉक
भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है : जर्मनी की विदेश मंत्री
नयी दिल्ली: जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा कि 21वीं सदी, खास तौर पर हिन्द प्रशांत क्षेत्र में विश्व व्यवस्था को आकार प्रदान करने में भारत की निर्णायक भूमिका होगी और भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है।


दि25 भाजपा बैठक मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय, पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का किया उद्घाटन
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने सोमवार अपराह्न पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक का औपचारिक उद्घाटन भी किया।


दि26 भारत जर्मनी वार्ता
जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने सोमवार को ऊर्जा, कारोबार और जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की ।


प्रादे23 जम्मू-कश्मीर पुनर्मतदान
जम्मू-कश्मीर में पुनर्मतदान जारी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के दो जिला विकास परिषद (डीडीसी) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। यहां उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अर्थ5 पीएमआई सेवा
मजबूत मांग के कारण सेवा क्षेत्र की वृद्धि नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची
नयी दिल्ली: मजबूत मांग के कारण भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई।


अर्थ7 रूस यूक्रेन तेल
रूसी तेल पर मूल्य सीमा लागू, यूक्रेन को लेकर पुतिन पर दबाव बनाने की कोशिश
कीव: पश्चिमी देशों ने सोमवार को रूसी तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल की मूल्य सीमा लागू कर दी और साथ ही कुछ अन्य प्रतिबंध भी लगाने शुरू कर दिए।

खेल7 खेल बैडमिंटन पैरा भारत
सुकांत कदम को स्वर्ण, पेरू पैरा बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी चमके
नयी दिल्ली: पैरा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुआई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News