बीएसएफ ने दो एसयूवी-माउंटेड जैमर, 100 ड्रोन खरीदे

Thursday, Dec 01, 2022 - 09:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) बीएसएफ ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी महत्वपूर्ण भारतीय सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा गतिविधियों के लिए दो एसयूवी-माउंटेड जैमर, 1400 से अधिक हाथ से उपयोग वाले थर्मल इमेजर्स तथा लगभग 100 ड्रोन खरीदे हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से लगी 2,289 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और पश्चिम बंगाल तथा असम (भारत-बांग्लादेश सीमा के हिस्से के रूप में) से लगी सीमा पर निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए कुल 635 “संवेदनशील क्षेत्रों” की पहचान की है।

अधिकारी ने कहा कि बल ने जम्मू-कश्मीर में सैनिकों की गतिविधियों के दौरान दूर से चलाये गये आईईडी से उन्हें बचाने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहनों पर लगे दो जैमर खरीदे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising