अगले साल 15 अगस्त से पहले अद्यतन राष्ट्रीय डिजाइन नीति लाएंगे : डीपीआईआईटी सचिव

Wednesday, Nov 30, 2022 - 12:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) सरकार का इरादा 15 अगस्त, 2023 से अद्यतन राष्ट्रीय डिजाइन नीति लाने का है। सरकार ने बुधवार को मौजूदा राष्ट्रीय डिजाइन नीति पर उद्योग से विचार मांगे हैं।
सरकार ने राष्ट्रीय डिजाइन नीति को फरवरी, 2007 में मंजूरी दी थी। इस नीति का उद्देश्य बेहतर तरीके से परिभाषित और प्रबंधित नियामकीय व्यवस्था के जरिये भारतीय डिजाइन को प्रोत्साहन देना, संवर्द्धन एवं संस्थागत ढांचा बनाना और विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष डिजाइन और नवोन्मेषण केंद्र बनाना है।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव अनुराग जैन ने कहा कि अद्यतन नीति देश के लिए अच्छी बात होगी।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘इंडिया डिजाइन समिट’ को संबोधित करते हुए जैन ने कहा, ‘‘हमें संभवत: अपनी नीति का अद्यतन करने की जरूरत है। 15 अगस्त, 2023 से पहले हम अद्यतन डिजाइन नीति लाने का प्रयास करेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising