विस्तार के विलय से एयर इंडिया के कायाकल्प प्रयासों को मिलेगी मजबूती: सीईओ कैम्पबेल

Tuesday, Nov 29, 2022 - 08:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने मंगलवार को कहा कि विस्तार की सफलता एयर इंडिया के कायाकल्प कार्यक्रम को मजबूत करेगी। साथ ही बेड़े के आकार को उस स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी जो वैश्विक एयरलाइन के लिये उपयुक्त होता है।

टाटा समूह ने विस्तार के एयर इंडिया में विलय की घोषणा की है।

विस्तार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि एकीकरण प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा। उस दौरान सभी पक्षों के लिये कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा।

विलय मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। सौदा नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।
एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल ने कहा कि पिछले आठ साल में विस्तार ने काफी कुछ हासिल किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘विस्तार के पास जो कौशल और व्यवस्था है और जिससे वह सफल रही है, उससे एयर इंडिया की कायाकल्प योजना विहान को पूरा करने में मदद मिलेगी।’’
कैंपबेल ने कहा कि इससे एयरलाइन के बेड़े के आकार और गुणवत्ता को उस स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी जो वैश्विक एयरलाइन के लिये उपयुक्त होती है।
एक अलग बयान में कन्नन ने कहा, ‘‘एकीकरण प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा और इस दौरान ग्राहकों सहित हमारे सभी संबंधित पक्षों के लिये कामकाज पहले की तरह जारी रहेगा। हम प्रासंगिक सूचना सभी के साथ साझा करते रहेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising