सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आतंकी हमलों की रिपोर्टिंग पर मीडिया को चेताया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 05:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आतंकी हमलों की लाइव रिपोर्टिंग करते समय सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि इससे हमलावरों को उनके बुरे इरादों को अंजाम देने के लिए सुराग नहीं मिलना चाहिए।


ठाकुर ने यहां एशिया-पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) महासभा को संबोधित करते हुए कहा, “मीडिया को भूकंप, आग और उससे भी महत्वपूर्ण आतंकवादी हमलों के मामले में जिम्मेदारी के साथ रिपोर्ट करने की आवश्यकता है। मीडिया को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवादी हमले के मामले में किसी भी लाइव रिपोर्टिंग से हमलावरों को उनके बुरे इरादों को अंजाम देने में मदद करने वाला कोई सुराग नहीं मिलना चाहिए।”

ठाकुर ने कहा कि जिस गति से सूचना प्रसारित की जाती है वह महत्वपूर्ण है, सटीकता और भी महत्वपूर्ण है और संवाददाताओं के दिमाग में यह प्राथमिक रूप से होना चाहिए।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिम्मेदार मीडिया संगठनों के लिए जनता का विश्वास बनाए रखना सर्वोच्च मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए।


ठाकुर ने कोविड-19 महामारी के दौरान घरों में फंसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आने का श्रेय मीडिया को देते हुए कहा कि यह मीडिया ही था जिसने ऐसे लोगों को बाहरी दुनिया से जोड़े रखा।


उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया ने आम तौर पर यह सुनिश्चित किया कि कोविड-19 जागरूकता संदेश, महत्वपूर्ण सरकारी दिशानिर्देश और डॉक्टरों के साथ मुफ्त ऑनलाइन परामर्श के बारे में जानकारी देश के कोने-कोने तक पहुंच सके।


उन्‍होंने कहा कि प्रसार भारती (भारत का लोक सेवा प्रसारक) ने कोविड-19 से अपने सौ से अधिक सदस्य खो दिए लेकिन इसके बावजूद भी इस संगठन ने अपनी सार्वजनिक सेवा को आगे बढ़ाना जारी रखा।


उन्होंने कहा कि प्रसारण संगठनों के एक संघ के रूप में एबीयू को संकट के समय में मीडिया की भूमिका के बारे में सर्वश्रेष्ठ पेशेवर कौशल वाले मीडियाकर्मियों को प्रशिक्षित करना और समर्थ बनाना जारी रखना चाहिए।


प्रसार भारती 59वीं एबीयू महासभा 2022 की मेजबानी कर रहा है। इस वर्ष की महासभा का विषय “लोगों की सेवा : संकट के समय में मीडिया की भूमिका” है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News