स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ने के उद्देश्य से छोटे परमाणु रिएक्टर के लिए कदम उठाये जा रहे:जितेंद्र

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि भारत 300 मेगावाट तक बिजली उत्पादन की क्षमता वाले छोटे परमाणु रिएक्टर विकसित करने के लिए कदम उठा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना है।

नीति आयोग और परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित ‘स्मॉल मॉड्युलर रिएक्टर’ (एसएमआर) पर एक कार्यशाला में उन्होंने कहा कि भारत में इस प्रौद्योगिकी के लिए निजी क्षेत्र और स्टार्ट-अप की भागीदारी की संभावना तलाशे जाने की जरूरत है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रौद्योगिकी साझा करना और धन मुहैया होना, एमएसआर प्रौद्योगिकी की वाणिज्यिक उपलब्धता के लिए दो अहम जरूरतें हैं।

मंत्री ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन घटाने और विशेष रूप से ऊर्जा की भरोसेमंद और निरंतर आपूर्ति के लिए एसएमआर एक उपयोगी प्रौद्योगिकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News