गुजरात की जनता ‘परिवर्तन’ के लिए आतुर : राघव चड्ढा

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 12:01 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा ने शनिवार को कहा कि गुजरात के लोग ‘‘बदलाव के लिए आतुर हैं’’ और राज्य में ‘‘परिवर्तन’’ का पर्याय बनने वाली एकमात्र ताकत ‘आप’ है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा के लिए ‘‘मजबूत चुनौती’’ बनकर उभरी है और कांग्रेस इस दौड़ में कहीं नहीं है।

चड्ढा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘केवल एक ही ताकत है जो ‘परिवर्तन’ का पर्याय बन गई है और वह है आम आदमी पार्टी। 27 साल पुरानी भ्रष्ट अहंकारी सरकार से छुटकारा पाने के लिए लोग विकल्प तलाश रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस 27 साल में भाजपा को नहीं हरा पाई और लोगों को लगता है कि वे इस बार चुनाव में हिस्सा भी नहीं ले रहे हैं।’’
चड्ढा ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस को इस बार 5-7 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। वे अब दौड़ में नहीं हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News