नायका के मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया

Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) नायका ब्रांड का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अग्रवाल, जुलाई, 2020 में नायका से जुड़े थे। वह उन प्रबंधकीय कर्मियों (केएमपी) में शामिल थे, जिन्होंने कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को संभाला था। इससे पहले वह अमेजन में कार्यरत थे।
नायका ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के सीएफओ अरविंद अग्रवाल डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप क्षेत्र में अन्य अवसरों को तलाशने के लिए 25 नवंबर, 2022 को कंपनी छोड़ रहे हैं।’’
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स की संस्थापक और चेयरपर्सन फाल्गुनी नायर ने कहा, ‘‘अरविंद ने नायका के एक सूचीबद्ध और लाभदायक स्टार्टअप के रूप में उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’
कंपनी ने कहा है कि वह नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया में है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising