ऑनलाइन सट्टा केंद्रों का विज्ञापन दिखाने से दूर रहें समाचार वेबसाइट, टीवी चैनल : केंद्र

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 08:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने सोमवार कई समाचार वेबसाइट, ओटीटी प्लेटफॉर्म और निजी टीवी चैनल को दिशानिर्देश जारी कर कहा कि वे ऑनलाइन सट्टा केंद्रों का विज्ञापन दिखाने से दूर रहें।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया कि निजी टीवी चैनलों को सख्त सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन सट्टा केंद्रों का विज्ञापन दिखाने से दूर रहें और दिशानिर्देश के उल्लंघन पर उचित कानून के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

डिजिटल मीडिया और ओटीटी मंच पर समाचार और समसामयिक सामग्री के प्रकाशकों को एक अलग से दिशानिर्देश जारी करके कहा गया है कि वे ऐसे विज्ञापन भारतीय दर्शकों को नहीं परोसें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News