डॉ रेड्डीज लैब में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 7.7 प्रतिशत हुई

Monday, Oct 03, 2022 - 06:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने खुले बाजार से 33.86 लाख शेयर खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर लिया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एलआईसी के पास पहले डॉ रेड्डीज लैब में करीब 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एलआईसी ने 15 जून से लेकर 30 सितंबर के बीच खुले बाजार से 33,86,486 शेयरों की खरीद की जो कंपनी में 2.034 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है।

इसके साथ ही डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज में एलआईसी की हिस्सेदारी अब बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो गई है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising