डेल्टाटेक गेमिंग, प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

Monday, Oct 03, 2022 - 05:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड और प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स एंड इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।

सोमवार को बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, 30 सितंबर को कंपनियों को निर्गम के लिये सेबी का ‘निष्कर्ष’ जारी किया गया था।

दोनों कंपनियों ने इस साल मई और जून के दौरान सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।

दस्तावेजों के अनुसार, डेल्टाटेक गेमिंग के 550 करोड़ रुपये के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसकी प्रवर्तक डेल्टा कॉर्प लिमिटेड 250 करोड़ रुपये का बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।
वहीं दस्तावेजों के अनुसार, प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स एंड इन्फ्राप्रोजेक्ट्स की शुरुआती शेयर-बिक्री में 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,00,66,269 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising