संदीप कुमार गुप्ता ने गेल के चेयरमैन का पदभार संभाला

Monday, Oct 03, 2022 - 05:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) संदीप कुमार गुप्ता ने देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है।
गुप्ता पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) में वित्त निदेशक थे। वह मनोज जैन की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे।

गेल इंडिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘कंपनी में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित किया और कंपनी के संतुलित व्यापार पोर्टफोलियो का उल्लेख किया।’’
गुप्ता ने कहा कि कंपनी सरकार की गैस आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 2030 तक दोगुनी से अधिक 15 प्रतिशत हो जाएगी।

वाणिज्य स्नातक और चार्टर्ड अकाउंटेंट गुप्ता को देश की सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी आईओसी में 31 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है।
गुप्ता तीन अगस्त, 2019 से आईओसी के वित्त निदेशक थे। चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में उनका कार्यकाल फरवरी, 2026 तक रहेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising