मद्रास फर्टिलाइजर्स का फॉस्फोरिक एसिड के आयात के लिए एग्रीफील्ड्स से समझौता

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने गैर-यूरिया पोषक तत्व की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दुबई स्थित एग्रीफील्ड्स से सालाना 30,000 टन फॉस्फोरिक एसिड सॉल्यूशन का आयात करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक सरकारी बयान में बताया कि मद्रास फर्टिलाइजर्स ने तीन साल के लिए सालाना एग्रीफील्ड्स से 30,000 टन फॉस्फोरिक एसिड सॉल्यूशन की खरीद के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारतीय किसानों के लिए डीएपी और एनपीके उर्वरकों की उपलब्धता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह एमओयू शुक्रवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पेश किया गया।
इस अवसर पर मांडविया ने कहा, ‘‘भारतीय किसानों को उर्वरकों की लंबी अवधि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं के साथ भारत की साझेदारी अंतरराष्ट्रीय कार्टेलाइजेशन (गठजोड़) को भी संबोधित करेगी।’’ फॉस्फोरिक एसिड की इस मात्रा का उपयोग करके लगभग 1.67 लाख टन एनपीके का उत्पादन किया जाएगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News