अलीगढ़ अमोनिया गैस रिसाव मामला : उप्र पुलिस प्रमुख व जिलाधिकारी को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख और अलीगढ़ के जिलाधिकारी को शहर के एक मांस कारखाने में अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण कई श्रमिकों के बीमार होने के मद्देनजर नोटिस जारी किया है।

आयोग ने एक बयान में कहा ,जिस पाइपलाइन से गैस का रिसाव हुआ उसे बदलने की जरूरत थी लेकिन हाल ही में उसकी मरम्मत की गई और इस मामले की जानकारी अधिकारियों को भी नहीं दी गई।

आयोग ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है कि 29 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मांस कारखाने में अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण लगभग 100 श्रमिक बीमार हो गए थे।"
बयान के अनुसार, अगर मीडिया में आई खबरें सही है, तो यह मालिकों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों की स्पष्ट लापरवाही के कारण मानवाधिकारों के उल्लंघन के समान है।

आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News