हरियाणाः लोगों को जल्द मोबाइल पर मिलेगी प्राथमिकी की स्थिति की जानकारी

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:12 PM (IST)

चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) हरियाणा में लोगों को जल्द ही प्राथमिकी (एफआईआर) की स्थिति से जुड़ी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी। हरियाणा पुलिस ने इस बाबत एक माड्यूल विकसित किया है।
शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार इस नई प्रणाली से जल्द ही लोगों को घर बैठे उनकी प्राथमिकी की स्थिति की जानकारी उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी।
बयान के अनुसार जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी एसएमएस के जरिये शिकायतकर्ता को मिल जाएगा।
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक ओपी सिंह ने बताया कि राज्य पुलिस ने हरियाणा पुलिस वेबसाइट पर एक माड्यूल विकसित किया है जो इसे संभव बनाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News