मोदी ने की छेत्री की सराहना

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री पर तीन कड़ी (एपिसोड) की एक सीरीज़ रिलीज़ की जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छेत्री की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि इससे भारत में इस खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी।

फीफा ने सुनील छेत्री को सम्मानित करते हुए उनके जीवन और करियर पर यह सीरीज़ रिलीज़ की है।

मोदी ने ट्वीट किया, “ शाबाश सुनील छेत्री! यह निश्चित रूप से भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को बढ़ावा देगा।”
फीफा ने घोषणा की कि यह तीन कड़ी की सीरीज़ उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘फीफा प्लस’ पर उपलब्ध है। 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News