थरूर के पक्ष में कोई पत्र नहीं लिखा : भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 12:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल अग्रवाल ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर बने रहने के पक्ष में एक पत्र लिखने या उस पर हस्ताक्षर करने की खबरों का सोमवार को खंडन किया।

कुछ दिन पहले द्रमुक सांसद टी सुमति ने पांच सांसदों के नाम वाले पत्र को ट्वीट किया था, जिसमें भाजपा सांसद का भी नाम लिखा था। इसके बाद अग्रवाल ने इन खबरों का खंडन किया है। पत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से थरूर को समिति का अध्यक्ष बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।

अग्रवाल ने सोमवार को राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्होंने थरूर के पक्ष में कोई पत्र नहीं लिखा और न ही किसी पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News