राष्ट्रपति ने कुल्लू सड़क हादसे में पर्यटकों की मौत पर शोक प्रकट किया

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 05:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सड़क हादसे में पर्यटकों की मौत पर सोमवार को गहरा शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में छात्रों सहित कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक यात्री वाहन (टेम्पो-ट्रैवलर) के रविवार रात खड्ड में गिर जाने से सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह हादसा बंजार अनुमंडल के घियागी के निकट रविवार रात साढ़े आठ बजे हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News