संयुक्त अरब अमीरात के वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना प्रमुख से मुलाकात की
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 12:52 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वायुसेना के कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल अलावी ने सोमवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी से मुलाकात की। दोनों ने मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी।
दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।
वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘यूएई वायुसेना और वायु रक्षा कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल अलावी ने आज एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी से मुलाकात की। दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों और क्षेत्रों पर चर्चा की।’’
भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल ने दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
थलसेना ने भी बाद में ट्वीट किया कि मेजर जनरल अलावी ने भारतीय थल सेना के वाइस चीफ से भी मुलाकात की। उसने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना के कमांडर मेजर जनरल स्टाफ पायलट इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल-अलावी ने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’
इस बीच, भारतीय वायुसेना ने एक अन्य ट्वीट में सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) को उसके 100वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उसने ट्वीट किया, ‘‘एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और सभी वायु योद्धा सैन्य अभियंता सेवाओं के सभी कर्मियों को उनके 100वें स्थापना दिवस के मौके पर बधाई देते हैं। हम वर्षों से एमईएस द्वारा प्रदान की गई महत्वपूर्ण सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा निभायी गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हैं और सराहना करते हैं।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।
वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘यूएई वायुसेना और वायु रक्षा कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल अलावी ने आज एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी से मुलाकात की। दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों और क्षेत्रों पर चर्चा की।’’
भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल ने दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
थलसेना ने भी बाद में ट्वीट किया कि मेजर जनरल अलावी ने भारतीय थल सेना के वाइस चीफ से भी मुलाकात की। उसने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना के कमांडर मेजर जनरल स्टाफ पायलट इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल-अलावी ने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’
इस बीच, भारतीय वायुसेना ने एक अन्य ट्वीट में सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) को उसके 100वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उसने ट्वीट किया, ‘‘एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और सभी वायु योद्धा सैन्य अभियंता सेवाओं के सभी कर्मियों को उनके 100वें स्थापना दिवस के मौके पर बधाई देते हैं। हम वर्षों से एमईएस द्वारा प्रदान की गई महत्वपूर्ण सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा निभायी गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हैं और सराहना करते हैं।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।