सैमसंग ने ऑनलाइन सेल के पहले दिन 1,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचे

Sunday, Sep 25, 2022 - 09:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने रविवार को कहा कि ई-कॉमर्स मंचों- अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जारी त्योहरी सेल के पहले ही दिन उसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 12 लाख से अधिक गैलेक्सी स्मार्टफोन बेचे।

सैमसंग ने त्योहारी सेल के लिए गैलेक्सी श्रृंखला वाले अपने स्मार्टफोन हैंडसेट की कीमतों में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑनलाइन त्योहारी सेल के पहले दिन सैमसंग ने 12 लाख से ज्यादा गैलेक्सी उपकरण बेचे जो भारत में एक नया रिकॉर्ड है। कीमत के लिहाज से सैमसंग ने 24 घंटे के दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गैलेक्सी हैंडसेट बेचे।’’
सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एम53, गैलेक्सी एम33, एम32 प्राइम एडिशन और गैलेक्सी एम13 फोन की कीमतों में कटौती की है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising