जाखड़ ने विधवा माताओं की विशेष पेंशन सहायता के लिए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 05:53 PM (IST)

चंडीगढ़, 25 सितंबर (भाषा) पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने परिवारों की एकमात्र जीविकोपार्जक विधवा माताओं के लिए विशेष पेंशन तथा उनके बच्चों के लिए छात्रवृति की घोषणा करने की अपील की।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व लोकसभा सदस्य जाखड़ ने सुझाव दिया कि इन विशेष उपायों की विधवा माताओं एवं उनके परिवारों के प्रति केंद्र की सदाशयता के तौर पर दुर्गा पूजा के दौरान घोषणा की जा सकती है।

रविवार को जारी एक बयान के अनुसार जाखड़ ने अपने परिवारों की देखभाल के वास्ते विधवा माताओं के लिए समर्पित भत्ते की पुरानी मांग पर विचार करने के लिए मोदी को एक पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र लिखा है, ‘‘ आपके लिए दुर्गा पूजा का यह मौका उनके बच्चों की शिक्षा के वास्ते विशेष छात्रवृति योजना कोटे की घोषणा करने का सबसे उपयुक्त पल होगा। ’’
भाजपा नेता ने इस पत्र की एक प्रति नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी सौंपी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News