भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 हुई

Sunday, Sep 25, 2022 - 12:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 रह गई है। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,510 पर पहुंच गई है।
रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन 23 मृतकों में वे 11 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 442 की कमी आई है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दैनिक दर 1.58 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक दर 1.63 रही।
आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 4,39,95,610 हो गई है। वहीं, महामारी से होने वाली मौतों की दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड रोधी टीकों की 217.56 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से जिन 12 मरीजों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के तीन और पंजाब तथा तमिलनाडु से दो-दो मरीज शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising