अदालत ने पीएफआई के 18 सदस्यों को चार दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

Thursday, Sep 22, 2022 - 09:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) आतंकवादी गतिविधियों का कथित तौर पर समर्थन करने के आरोप में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नेतृत्व में एक बहु-एजेंसी अभियान में देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 18 सदस्यों को दिल्ली की एक अदालत ने चार दिनों की हिरासत में भेज दिया।

विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने यह आदेश उस समय पारित किया जब जांच एजेंसी ने आरोपियों को अदालत में पेश कर उनकी हिरासत की मांग करते हुए कहा कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए पूछताछ की जरूरत है।

सुनवाई के दौरान एनआईए ने अदालत से कहा कि जांच शुरुआती चरण में है और बाद में और रिमांड की भी जरूरत हो सकती है।

एजेंसी ने आगे कहा कि जांच प्रकृति में संवेदनशील थी और जांच के दौरान अन्य लोगों की पहचान किए जाने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को 15 राज्यों में 93 स्थानों पर एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल पीएफआ) के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising