चुनाव आयोग का दल हिमाचल प्रदेश, गुजरात का दौरा करेगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 10:11 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज करते हुए निर्वाचन आयोग का दल हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव तंत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को दोनों राज्यों का दौरा करेगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे बृहस्पतिवार से हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे तैयारियों की समीक्षा करने और चुनावों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

कुमार और पांडे के सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुजरात जाने की भी संभावना है।
हिमालच प्रदेश और गुजरात विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: आठ जनवरी 2023 और 23 फरवरी 2023 को खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग किसी भी सदन के पांच साल के कार्यकाल की अवधि समाप्त होने के छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है।
निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले अक्सर राज्यों का दौरा करता है।
हिमाचल प्रदेश में 2017 में नौ नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News