एनएससीएन ने नगा मुद्दे पर सरकार से वार्ता की, प्रधानमंत्री से मुलाकात का अनुरोध किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 12:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) नगा विद्रोही समूह एनएससीएन-आईएम ने दशकों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान निकालने के प्रयास के तहत बुधवार को एक सरकारी प्रतिनिधि के साथ बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ नेता वी. एस. अतेम के नेतृत्व में एनएससीएन-आईएम प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक अज्ञात स्थान पर वार्ताकार ए.के. मिश्रा से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने नगाओं के लिए एक अलग ध्वज समेत विद्रोही समूह की मुख्य मांगों पर चर्चा की।

मुलाकात की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला और बृहस्पतिवार को इसके फिर से शुरू होने की संभावना है।

एनएससीएन-आईएम प्रतिनिधिमंडल ने वार्ताकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया।

समूह के शीर्ष नेता थुइंगलेंग मुइवा ने बैठक के इस दौर में हिस्सा नहीं लिया।

एनएससीएन-आईएम ने मंगलवार को अपने मुखपत्र ''नागालिम वॉयस'' में कहा था कि वह नगा-बहुल इलाकों को नगाओं के लिए एकजुट करने और एक अलग झंडे की अपनी मांग पर कायम है और इन मांगों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News