दिल्ली सरकार ने मार्च 2021 से 16 अंतरजातीय दंपति को ‘सुरक्षित आवास’ प्रदान किया

Wednesday, Sep 21, 2022 - 10:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने मार्च 2021 से 16 अंतरजातीय विवाहित जोड़ों को ''सुरक्षित आवास'' की सुविधा प्रदान की है।

इन दंपति के संबंधों का उनके परिवारों या स्थानीय समुदायों द्वारा विरोध किया जा रहा था। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी से इस बात का खुलासा हुआ है।

पिछले साल दिल्ली सरकार ने ऐसे जोड़ों को उत्पीड़न और धमकियों से बचाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। सरकार ने ऐसे मामलों की जांच एवं निगरानी करने के लिए पुलिस उपायुक्तों की अध्यक्षता में ''विशेष प्रकोष्ठ'' स्थापित करने का भी निर्देश दिया था।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गयी जानकारी के जवाब में दिल्ली के समाज कल्याण विभाग ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने अब तक 16 दंपति को सुरक्षित आवास मुहैया कराया है।’’
समाज कल्याण विभाग ने कहा कि अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपति को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising