हरियाणा में पंचायतों में पिछड़ा वर्ग उप-श्रेणी को आरक्षण के लिए मसौदा अध्यादेश को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 08:07 PM (IST)

चंडीगढ़, एक सितंबर (भाषा) हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल ने पिछड़े वर्गों की एक उप-श्रेणी को पंचायती राज संस्थाओं में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए एक मसौदा अध्यादेश को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।

एक बयान के अनुसार करीब 78 समूह पिछड़े वर्गों में आते हैं जिनमें 70 से अधिक ब्लॉक-ए या बीसी (ए) उप-श्रेणी में आते हैं।

इस संबंध में राज्यपाल की स्वीकृति के लिए उन्हें एक अध्यादेश भेजा जाएगा जिसे बाद में विधेयक के तौर पर राज्य विधानसभा में पारित कराना होगा।

यदि विधेयक पारित हो जाता है तो राज्य के पंचायती राज अधिनियम, 1994 में संशोधन होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency