दिल्ली में आज छा सकते हैं बादल

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:50 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बादल छाने के साथ अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और हवा में आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में सप्ताहांत में बारिश होने का अनुमान लगाया है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, शहर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही। सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 57 रहा।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News