पंजाब सरकार की जेलों में कक्षाएं संचालित करने की योजना

Friday, Aug 19, 2022 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़, 18 अगस्त (भाषा) पंजाब जेल विभाग कैदियों को सीखने का माहौल प्रदान करने के लिए जेलों में कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। राज्य के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बैंस ने कहा कि यह कदम राज्य सरकार के ‘‘कैदियों के जीवन को बदलने और उन्हें सामाजिक मुख्यधारा में शामिल होने में सक्षम’’ बनाने के मिशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘विभाग प्रत्येक जेल में 50 छात्रों की क्षमता वाली कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।’’
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि शुरुआत में प्रत्येक जेल में 50 छात्रों की क्षमता वाली दो से तीन कक्षाएं का संचालन किया जाएगा और भविष्य में यदि और कमरों की आवश्यकता होगी तो इसके लिए उपयुक्त स्थान का निर्धारण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जेलों में भी पुस्तकालयों की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विचार का उद्देश्य सीखने और शिक्षा की आदत विकसित करने और उन्हें जेल में अपने समय का सदुपयोग करने का अवसर प्रदान करना है।’’
बैंस ने कहा कि वर्तमान में जेल के कैदियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising